New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 Scheme
New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 Scheme

New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 Scheme: जाने सुकन्या योजना में हर महीने 2000 रुपये जमा करने पर 21 साल बाद कितना पैसा मिलेगा?

क्या आप भी बेटी के पिता है और सोच कर परेशान की बेटी जब बड़ी होगी तो उसकी पढाई, शादी का खर्चा कैसे उठा सकोगे तो आपकी समस्या का समाधान New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 है क्योकि भारत सरकार की ये स्कीम आपके लिए एक वरदान है अब तक लाखो लोगो ने इस योजना से अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया है अब आपकी बारी है साल 2025 खतम होने वाला है नया साल 2026 जल्द की सुरु होगा। आपको भी नए साल पर बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार के इस अभियान में हिस्सा ले सकते है आपको बता दू की सुकन्या समृधि योजना में आप सालभर में 250 रूपये से लेकर 1.5 लाख तक जमा कर सकते है जिसपर आपको 8.2% का intrest rate मिलता है ये गारंटी है सरकार की क्योकि इसको सीधे RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) देखता है अब आप महीने के 250 रूपये से लेकर 10,000 हजार रूपये तक जमा कर सकते हो चाहे एक बार जमा में जमा करो या हर महीने या साल में एक बार आपकी मर्जी है।

मतलब आप महीने की क़िस्त की तरह इस योजना में बेटी के भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकते है जिसमे आपकी मर्जी है की आप कैसे और कितना जमा करना चाहते है साथ ही आप लगभग 64 लाख रूपये तक मैच्योरिटी भी ले सकते है ये आपकी जमा की गयी धन राशी पर निर्भर करता है तो अब आपको पता चला की भारत सरकार SSY New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 Scheme कितने काम की है अगर आप अभी तक इगनोरे कर रहे थे। तो अब भूल कर भी मत करना वरना पछताना पड़ेगा लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहे होगे की नई सुकन्या योजना 2026 क्या है? डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना के नियम क्या हैं? सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा? सुकन्या योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे? 2025 में सुकन्या समृद्धि योजना का चार्ट क्या है? सुकन्या योजना में फॉर्म कैसे भरा जाता है? आदि जिनका जवाब आज इस आर्टिकल में आपको मिलेगे आपसे निवेदन है कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

Table of Contents

नई सुकन्या योजना 2026 क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुवारा Sukanya Samriddhi Yojna (SSY) की सुरुवात 22 जनवरी 2015 में हुई थी जिसका उदेश्य बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान के साथ जुड़कर देश की बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूती देना है इस योजना के माध्यम से 10 साल से कम आयु वाली लडकियों के खाते खुलवाए जाते है जिसमे माता-पिता अपने आय के अनुसार 14 साल तक निवेश करते है जिसपर सरकार के दुवारा 8.2% का इंटरेस्ट रेट मिलता है हालाकि साल 2020-23 तक 7.6% था फिर 2023-2024 तक 8.0% और अब 2024-2026 तक 8.2% है जो FD के 7% से भी ज्यादा है साधारण भाषा में समझे तो आप सुकन्या योजना में अपनी बेटियों के लिए FD फिक्स्ड डिपाजिट करते है ये फिक्स्ड डिपाजिट आप केवल 14 सालो तक करते है इसके बाद सरकार अगले 7 सालो तक इंटरेस्ट देती रहती है और 21 साल पुरे होने पर मैच्योरिटी मिलती है।

New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 के नियम क्या हैं?

यहाँ तक आप समझ गए होगे की कन्या योजना क्यों जरू है अब जानते है Sukanya Samriddhi Yojna 2026 में हिस्सा लेने के लिए सरकार के क्या नियम है जिनको पूरा करके आप भी इस शानदार योजना से अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते है सरकार का उदेश्य बिलकुल साफ़ है बेटी को पढाओ बेटी को बचाओ मतलब बेटी माता-पिता पर बोझ ना बने इसीलिए सरकार ने नियम बनाया है की अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप इस योजना में हिस्सा ले सकते है माता-पिता नजदीगी डाकघर या बैंक में बचत खाता खुलवा सकते है जिसमे सालना 250 रूपये से 1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है एक घर में अधिकतम 2 बेटियों के लिए सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है ये स्कीम केवल भारत में जन्मी लडकियों के लिए है।

सरकार ने इसमे अधिक शर्ते नहीं रखी है बस बेटी 10 साल से कम और भारत की निवासी होनी चाहिये साथ ही एक परिवार से 2 ही लडकिया इस योजना में भाग ले सकती है उससे ज्यादा नहीं बस नजदीगी डाकघर या सरकारी, प्राइवेट बैंक में कही भी खाता खुलवा सलते है और इस योजना को सुरु करवा सकते है लेकिन योजना में भाग लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट होना भी अनिवार्य है चलिए आगे पढ़े Samriddhi Yojna के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिये होते है।

सुकन्या का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Sukanya Samriddhi Yojana documents

अब सबसे जरुरी काम है New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 स्कीम में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज तेयार करना साथ ही सही कागजात अगर आपके पास होते तो आप चुटकियो में सुकन्या का फॉर्म भर सकते है। मैने कुछ लोगो से बात की जिन्होंने अपनी बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया हुआ है सभी ने अलग-अलग बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया है जैसे बैंक ऑफ़ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक आदि जब मैने उनसे पूछा आपने क्या क्या दस्तावेज जमा किये तो उन्होंने बताया की बच्ची के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता के जरुरी डॉक्यूमेंट जिनकी जानकरी नीचे सूचि में देख सकते है:-

  1. बेटी का चाइल्ड आधार कार्ड
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. माता-पिता के आधार कार्ड/पहचान पत्र
  4. पैन कार्ड
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. माता-पिता और बच्ची के पासपोर्ट साइज़ फोटो
  7. मोबाइल नंबर

ये सभी जरुरी दस्तावेज सुकन्या योजना का फॉर्म भरते समय आपसे मागे जा सकते है इसीलिए पहले ही अपने और बच्ची के दस्तावेज तेयार करवा ले ताकि पंजीकरण करवाते समय कोई परेशानी ना आये अधिक जानकरी के लिए जहा आप सुकन्या खाता खुलवा रहे उनसे बात करे अगर वो कोई और दस्तावेज मागते है तो जमा आवशक करे

सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें? यहाँ से डाउनलोड करे फॉर्म-1

दस्तावेज पुरे हो जाते के बाद ऊपर बताये गए जरुरी दस्तावजो के लेकर आपको नजदीगी पोस्ट ऑफिस (डाकघर) या किसी भी बैंक में जाना होगा और आवेदन करने के लिए Sukanya Smriddhi FORM-1 भरना होगा उसमे जो भी जरुरी जानकरी जैसे बालिका का नाम, जन्म तिथि, माता-पिता की जानकरी जरुरी दस्तावेज आदि के साथ जमा करना होगा फिर हर महीने या जैसा आप निवेश करना चाहो उसके अनुसार बैंक से कुछ रकम सुकन्या स्कीम में जमा होती रहेगी।

अगर फॉर्म भरने में कोई समस्या आये या कुछ समझ ना आये तो पास के अधिकारी से सहायता ले सकते है इससे आप सही जानकरी भर कर फॉर्म सबमिट कर पायेगे ये प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इसमे कोई त्रुटी नहीं होनी चाहिये फॉर्म आपको अधिकारियो दुवारा दिया जायेगा इसीलिए चिंता ना करे फिर भी मैने नीचे फॉर्म-1 दिया है आप इसको भी डाउनलोड कर सकते है।

Sukanya Smriddhi FORM-1 डाउनलोड करे

यहाँ आपको indian bank के दुवारा दिया Smriddhi Yojna फॉर्म-1 दिया है इसको डाउनलोड करने के लिए आसन तरीका है आप लिंक पर क्लीक करे फिर डॉक्यूमेंट ओपन हो जायेगा आपको साइड में फाइल सेक्शन में डाउनलोड आप्शन मिलेगा आप उसपर क्लिक करके pdf, doc कैसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है फॉर्म हिंदी में उसको भर कर जमा कर दे बस आपका काम होगा।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा?

Sukanya Samriddhi Yojana 21 year maturity return
Image Ai Generated

सुकन्या योजना में आपको केवल योजना में हिस्सा लेने से 14 सालो तक पैसे जमा करने के है इसके बाद सरकार की तरफ से 18 साल पुरे होने पर 50% आपका जमा की गयी राशी को बेटी के पढाई के लिए निकल सकते है 21 साल पुरे होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है फिर आपको पूरा रकम ब्याज सही मिल जाती है जिससे आप बेटी की शादी में इस्तमाल कर सकते है अब चलिए जानते है की अगर आप 2026 से सुकन्या योजना में हर महीने ₹1000 जमा करेगे तो 21 साल बाद मैच्योरिटी के समय कितनी रकम आपको मिलेगी चलिए आसन भाषा में आपको समझता हु

अब देखो आपने सुकन्या योजना में 1000 रूपये हर महीने जमा किये यानी 1 साल में 12,000 हजार रूपये तो 14 सालो में आपने जमा किये 12,000×14 = 1,68,000 क्योकि 2025-26 में ब्याज दर 8.2% है तो आपका ब्याज हुआ 3,43,770+आपकी जमा राशी 1,68,000=5,11,770 रूपये आपको 21 वर्ष में मैच्योरिटी के रूप में मिलेगा एक जरुरी बात ये पैसा बिलकुल टैक्स फ्री होता है क्योकि 80c के अन्दर आता है तो 5.11 लाख रूपये सीधे आपके हाथ में आयेगे।

क्या फार्मूला है चेक करने के लिए

SSY में आपक ब्याज वार्षिक चक्रवृद्धि (Compounded Annually) पर 8.2% मिलता है अब सबसे पहले जानते है जमा अवधि का फ्यूचर वैल्यू FV=सालाना जमा x [(1+r)^n-1]/r जहा r=0.082, n=14 देखो FV (14 साल बाद)=3,07,000 (लगभग) होगा फिर आगे 14 साल के बाद 7 साल जिसमे आप कोई राशी जमा नहीं करेगे इसमे 7 साल और कंपाउंड करे FV x (1+r)^7= 5,11,770 रूपये 21 साल बाद टोटल आपको मिलेगे ये कैलकुलेशन वर्तमान ब्याज दर 8.2% के अनुमान है ब्याज दर भविष्य में बदल भी सकती है तब धन राशी थोड़ी अलग होगी सटीक जानकरी के लिए ClearTax, Groww या पोस्ट ऑफिस के SSY कैलकुलेटर का इस्तमाल करे।

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट 2026

सुकन्या समृद्धि बिटिया का खाता खुलवाने पर साल दर साल देखे कैसे क्या मिलता है अनुमान है आप योजना को अभी सुरु कर रहे है ब्याज दर 8.2% है और बेटी की उम्र अभी मात्र 5 साल है साथ ही आप हर महीने केवल 250 रूपये जमा करते है तो यहाँ देखे आपको क्या मिलता है:-

साललड़की की उम्रउस साल जमा राशिकुल जमा (अब तक)साल के अंत में कुल राशि (ब्याज सहित)
16₹3,000₹3,000₹3,246
27₹3,000₹6,000₹6,758
38₹3,000₹9,000₹10,558
49₹3,000₹12,000₹14,663
510₹3,000₹15,000₹19,095
611₹3,000₹18,000₹23,881
712₹3,000₹21,000₹28,999
813₹3,000₹24,000₹34,489
914₹3,000₹27,000₹40,357
1015₹3,000₹30,000₹46,663
1116₹3,000₹33,000₹53,451
1217₹3,000₹36,000₹60,760
1318₹3,000₹39,000₹68,652 ← 50% निकासी संभव (₹34,326 तक)
1419₹3,000₹42,000₹77,151 ← आखिरी जमा
1520₹0₹42,000₹83,477
1621₹0₹42,000₹90,312
1722₹0₹42,000₹97,718
1823₹0₹42,000₹1,05,735
1924₹0₹42,000₹1,14,405
2025₹0₹42,000₹1,23,776
2126₹0₹42,000₹1,27,932 ← मैच्योरिटी (पूरी राशि निकाल सकते हैं)

अब आपने पुरे 14 सालो में 250 प्रति माह जमा किये मतलब साल में 3000 रूपये तक जमा हुई है अब 14 सालो में टोटल 42,000 हजार रूपये आपने खुद जमा किये और आपको 21 साल बाद मैच्योरिटी पर ₹1,27,932 की राशी मिलती है जो आपके जमा पैसो से लगभग 3 गुना ज्यादा है साथ ही 18 साल की उम्र होने पर अधिकतम 34,342 रूपये तक मिल सकते है बेटी की पढाई के लिए जिसपर कोई टैक्स, टीडीएस नहीं होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना से 64 लाख रूपये मैच्योरिटी के समय कैसे मिलेगे?

अगर आप बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित है और चाहते है की शादी के समय तक बेटी के लिए इतना पैसा जमा किया जाये की पढाई से लेकर करियर और शादी तक का पूरा खर्चा सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से हो तो आपको निवेश की राशी को बढ़ना होगा अगर आपकी आमदनी अच्छी है और प्रति माह 12,500 रूपये तक निवेश कर सकते है तो आप आसानी से 8.2% की ब्याज दर पर 21 साल के बाद लगभग 64 लाख रूपये तक राशी पा सकते है चलिए एक छोटी सी कैलकुलेशन से समझते है।

आपने हर महीने 12,500 रूपयेसुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किये मतलब सालाना 1.50 लाख रूपये तो आपने 14 सालो में जमा किये 21,00,000 लाख रूपये जिसपर वर्तमान ब्याज दर 8.2% वार्षिक चक्रवृद्धि के अनुसार जब बालिका 21 साल बाद 26 साल की हो जाएगी तब लगभग 63.95 लाख रूपये तक मैच्योरिटी पर बिलकुल टैक्स, टीडीएस फ्री मिलेगा सच में ये योजना बहुत अच्छी है अगर आप 250 रूपये से भी सुरु करना चाहे तो कर सकते अब देर ना करे नए साल पर अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित करे और सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बने।

निष्कर्ष

दोस्तों आज का ये आर्टिकल मेरे लिए सच में महत्वपूर्ण है मुझे उम्मीद है की बेटियों के भविष्य में सरकार का ये योगदान उनके भविष्य को सुन्दर और सुरक्षित बना देगा हमने इस आर्टिकल में योजना के लाभ से लेकर कैसे आवेदन करे तक सभी जानकरी विस्तार से साझा की है हमने भी अपने आस-पास के परिवारों को जागरूक किया है साथ इस आर्टिकल के माध्यम से कोशिस की है ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जानकरी पहुचे। ये जानकरी कई विस्वसनीय सोर्स के माध्यम से से ली गयी है साथ ही जिन परिवारों ने अपनी बेटियों के भविष्य के ले लिए पहले ही आवेदन किया है उनसे भी बात की ताकि हम आप तक सही जानकरी पंहुचा सके मुझे आशा है की आपको ये आर्टिकल काफी पसंद आई होगा और जानकरी महत्वपूर्ण लगी है तो अपने परिवार, दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि सभी सरकार के इस मिशन में भागीदार बन सके अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे यहाँ तक पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद्!

अस्वीकरण (Disclaimer): यह वेबसाइट किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा संबद्ध (affiliated) या अनुमोदित (endorsed) नहीं है। हम एक स्वतंत्र तृतीय-पक्ष सूचना प्रदाता हैं। यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है।

इन्हे भी जरुर पढ़े:-

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana महिलाओं के लिए 2500 रुपये दे रही सरकार जाने पात्रता, आवेदन की पूरी प्रक्रिया

FAQ

Q1. बेटी के लिए सबसे अच्छी योजना कौन सी है 2026 में?

Ans: भारत सरकार ने महिलाओ के लिए कई योजनाए चलाई हुई है जैसे उज्ज्वल योजना 3.0, मुख्यमंत्री लाडली योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि महिलाओ के लिए काफी फायदेमंद है।

Q2. प्रधानमंत्री बेटी योजना क्या है?

Ans: प्रधानमंत्री बेटी योजना एक अभियान है जिसके अंतगत कई योजनाये आती है जैसे सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना आदि सभी BBBP अभियान के अन्दर ही आती है।

Q3. सुकन्या योजना कितने साल के बच्चे की होती है?

Ans: सुकन्या समृद्धि योजना में लड़की के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र से पहले तक आवेदन कर सकते है बेटियों के लिए ये सच में कमाल की सरकारी स्कीम है जिसका लाभ हर माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य को सुन्दर और सुखद बनाने के लिए लेना चाहिये।

Q4. सुकन्या समृद्धि योजना की मेच्योरिटी कब है?

Ans: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की मेच्योरिटी का समय 21 साल है जब से आपने आवेदन किया उससे 21 साल पुरे होने पर आप मेच्योरिटी कर सकते है लेकिन 18 साल पूरा होने पर भी आप 50% अपनी जमा की हुई राशी बेटी की पढाई के लिए ले सकते है।

Q5. New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 Scheme के लिए आवेदन कहा कर सकते है

Ans: आप New Sukanya Samriddhi Yojna 2026 में पंजीकरण करने के लिए आवेदन नजदीगी पोस्ट ऑफिस या बैंक में कर सकते है अपनी आय के अनुसार हर साल 250 रूपये से लेकर 1.5लाख रूपये तक जमा कर सकते है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *