Kanya Sumangala Yojana: के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग 16. 24 लाख बेटियों को ₹25000 तक की आर्थिक मदद देने का अभियान सुरु किया है हालाकि बेटी सुमंगला योजना 1 अप्रैल 2019 में सुरु हुई थी जिसमे 6 किस्तों के माध्यम से 15,000 हजार रूपये देने का अभियान सुरु किया गया था। लेकिन 2024-2025 से योजना की राशी को 10,000 हजार रूपये से बढ़ाकर 25,000 हजार रूपये कर दिया गया है अब माता-पिता को बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढाई तक का सब खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार के दुवारा उठाया जायेगा ये सच में बहुत बड़ी खुशखबरी है अगर आपके घर में भी बेटिया है और आपकी आमदनी कम है तो आप मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में हिस्सा ले सकते है और बिना पैसो की चिंता के अपनी बेटियों को अच्छी पढाई करवा सकते है।
योगी सरकार की Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana को सुरु हुए लगभग 6 साल हो चुके है 2025 का अंतिम माह चल रहा है कुछ ही दिनों में नया साल 2026 सुरु होने वाला है लेकिन अभी भी ऐसे लाखो परिवार है जिनमे बेटिया अभी भी सरकार की इस योजना के लाभों से वंचित है इसका बहुत बड़ा कारण ये भी है की लोगो को सरकार की इस योजना के बारे में जानकरी ही नहीं है लेकिन आज के इस पोस्ट में आप विस्तार से बात करेगे की यूपी में कन्या सुमंगला योजना क्या है, कन्या सुमंगला योजना के लिए कौन पात्र है, यूपी कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि तो क्या आप तेयार है आज की महत्वपूर्ण जानकरी के लिए हां तो चलिए सुरु करते है।
यूपी में कन्या सुमंगला योजना क्या है?
आप भी UP (Uttar Pradesh) के निवासी हो तो आपको जानना बहुत जरुरी है की यूपी में सरकार की कन्या सुमंगला योजना पिछले 6 सालो से चल रहे है इस योजना की सुरुवात 2019 में की गयी थी। जिसका उद्देश उत्तर प्रदेश की गरीब बेटियों को शिक्षा में आर्थिक मदद करना है जिन परिवारों की आर्थिक स्तिथि कमजोर है और घर में 1-2 बेटिया है उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कन्या सुमंगला स्कीम का लाभ जरुर लेना चाहिये mksy.up.gov.in के अनुसार इस योजना के तहत 6 किस्तों में बेटी के जन्म से लेकर उसकी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए 25,000 हजार रूपये तक की धन राशी मिलती है लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ पात्र होने पर ही मिल सकता है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए कौन पात्र (Eligible) है?
चलिए अब जानते है की अगर आप भी (MKSY) Kanya Sumangala Yojana 2026 में अपनी बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए सरकार ने क्या शर्ते रखी है सरकार की जारी पात्रता (Eligibility) डॉक्यूमेंट में बताता गया है की सुमंगला योजना में हिस्सा लेने के लिए परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिये। क्योकि ये योजना मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट आदि राज्यों के लिए नहीं है केवल उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए है साथ ही परिवार में केवल 2 बच्चे होने चाहिये अगर 2 बच्चो से अधिक होते तो योजना का लाभ नहीं ले पायेगे इसके अलावा परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये और सबसे जरुरी शर्त है की बेटी का जन्म 01/04/2019 या इसके बाद हुआ हो अगर आप इन सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप UP Sumangala Scheme में हिस्सा ले सकते है साथ ही आपके पास जरुरी दस्तावेज होने भी अनिवार्य है अब क्या क्या डॉक्यूमेंट जरुरी है जानने के लिए आगे पढ़े।
#Watch | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, "…Over 25 lakh (2.6 million) daughters are directly benefiting from the 'Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana'…"@myogiadityanath | @myogioffice | @CMOfficeUP | #YogiAdityanath
— United News of India (@uniindianews) September 20, 2025
(Video Source: Yogi Adityanath/ X) pic.twitter.com/6KBxiRbgJe
Sumangala Yojana के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिये?
जैसे आपने ऊपर जाना की Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana के लिए आवेदन करने से पहले आपको जानना जरुरी है की क्या आप पात्र है या नहीं अगर आप पात्र है तो अगला सबसे जरुरी कदम है की आपके पास सरकार के दुवारा मांगे गए जरुरी दस्तावेज होने चहिये चलिए जानते है चरण-दर चरण क्या कागजात होना अनिवार्य है जिससे आपको भविष्य में भी कोई दिक्कत न हो:-
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड /पहचान पत्र (Aadhar Card/ Voter ID)
- उत्तर प्रदेश का स्थाई निवास प्रमाण पत्र या बिजली बिल/टेलीफोन बिल
- आय प्रमाण पत्र (Income Proof)
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- माता-पिता के के साथ बेटी का पूरा फोटो
- बच्ची का आधार कार्ड सुरु में जरुरी नहीं है
- माता-पिता में से किसी एक का बैंक अकाउंट
ये सभी कागज आपके पास होना अनिवार्य है क्योकि जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरते है तो सभी जगह आपसे जरुरी डाक्यूमेंट्स मांगे जाते है जिसकी सहायता से सरकार आपको लाभ पंहुचा पाती है अगर ये कागज आप पहले से तैयार करके रखते है तो आप फॉर्म भरते समय कोई परेशानी नहीं आएगी अधिक जानकरी के लिए सरकार की तरफ से जारी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करे आगे हम आपको बतायेगे की 6 किस्तों में जब पैसा भेजा जाता है तो आपको उनमे भी कुछ कागजो की जरुरत होती है इसीलिए जहा भी कोई डॉक्यूमेंट लगेगा वो सब हम आपको बताते रहेगे।
6 किस्तों में मिलेगे 25,000 रूपये (भुगतान प्रक्रिया)

क्योकि सरकार आपको राशी एक बार में नहीं देती है बल्कि किस्तों के रूप में दी जाती है तो यहाँ 6 चरण है जिनमे आपको 25,000 की राशी मिलती है जब बेटी का जन्म होता है तब ये Kanya Sumangala Yojana का पहला चरण होता है जिसमे सरकार सुरु में 5,000 रूपये की राशी देती है जिसके लिए सुरु में बेटी के जन्म पत्र और अधिकतर डाक्यूमेंट्स माता-पिता के लगाये जाते है बच्ची का केवल जन्म प्रमाण पत्र का पंजीकरण नंबर लगाया जाता है बाकी साथ में जो कागज लगते है वो हम पहले से बता चुके है।
सुमंगला योजना दूसरी क़िस्त
दूसरी क़िस्त उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से तब मिलती है जब बेटी का टीकाकरण पूरा हो जाता है इसके लिए शर्त ये है की बच्ची का जन्म 01/04/2018 या इसके बाद हुआ होना चाहिये अगर जन्म इससे पहले है तो ये राशी आपको नहीं मिलेगी सुमंगला योजना के दुसरे चरण में 2,000 रूपये की राशी दी जाती है इसके लिए जरुरी दस्तावेज में माता-पिता के सभी डाक्यूमेंट्स जो ऊपर बताये गए है साथ ही पूरा टीकाकरण का सर्टिफिकेट की जरुरत है।
कन्या सुमंगला योजना चरण 3
Kanya Sumangala Yojana तीसरे चरण में कन्या को 3,000 हजार रूपये की राशी दी जाती है जब वह 1 पहली कक्षा में जाना सुरु करती है ये सरकार की तरफ से बेटी के पढाई में योगदान देने के लिए है। इसमे जरुरी दस्तावेजो में बालिका का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और स्कूल के जरुरी दस्तावेज चाहिये होते है क्योकि सरकार जानना चाहती है की क्या अभिभावक बालिका को पढ़ा रहे है और उनका सही से ध्यान रखा जा रहा है इसीलिए मुझे लगता है की पूरी धन राशी एक बार में नहीं बल्कि चरणों में दी गयी है जो सरकार का एक बहुत अच्छा कदम है
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चरण 4
सरकार चोथे चरण में बलिको को 3000 हजार रूपये की राशी प्रदान करता है इसमे चोथी क़िस्त तब दी जाती है जब बालिका 5वी कक्षा पूरी कर छठी कक्षा में आती है इस चरण में एक डॉक्यूमेंट बढ़ जाता है। जैसे स्कूल से प्राप्त आईडीई कार्ड आदि की जानकरी भरनी होती है ताकि Kanya Sumangala Yojana की क़िस्त जारी करने के लिए सरकार सही जानकरी जाच सके और चोथी क़िस्त सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा सके इसीलिए आप किसी भी चरण में कोई गलत जानकरी न दे जो जानकरी आपके दस्तावेजो पर है वही जानकरी भरे ताकि आपको क़िस्त बिना किसी रुकावट के मिल सके।
उत्तर प्रदेश सुमंगला योजना चरण 5
अब Kanya Sumangala Yojana पाचवा चरण सुरु होता है जब बालिका 9वी कक्षा में पहुच जाती है इस समय पढाई का खर्चा भी थोडा बढ़ जाता है इसीलिए इस चरण में सरकार की तरफ से 5,000 रूपये तक की धन राशी दी जाती है ताकि पढाई में कोई रुकावट न आये इस चरण में जरुरी दस्तावेजो में स्कूल से प्राप्त आईडीई कार्ड/मार्कशीट/रिजल्ट आदि की जरुरत होती है।
सुमंगला योजना अंतिम चरण 6
ये Kanya Sumangala Yojana की क़िस्त का अंतिम चरण होता है जब बालिका 10वी/12वी कक्षाओ को पूरी कर ग्रेजुएशन/2 साल डिप्लोमा आदि में प्रवेश लेती है तो इस समय पढाई में काफी खर्चा होता है जिसको सरकार बखूबी समझती है इसीलिए अंतिम चरण में 7,000 रूपये की राशी दी जाती है और यहाँ 25,000 रूपये का वादा सरकार का पूरा होता है इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से बेटी के शादी, करियर और जीवन में आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए Sukanya Samriddhi Yojana जारी है जहा आप हर साल मात्र 250 रूपये से निवेश सुरु कर सकते है जिसपर 21 साल बाद आपको 8.2% तक का गारंटी के साथ इंटरेस्ट मिलता है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

खुशखबरी यहाँ तक आप देख चुके है की उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना क्या है पात्रता और क्या क्या दस्तावेज चाहिये अब अंतिम चरण आता है मुख्यमंत्री sumangala yojana apply online कैसे करे इसके लिए सरकार ने बहुत ही सीधा तरीका रखा है आपको MKSY की अधिकारिक वेबसाइट जिसको मैने स्टेप-बाय-स्टेप बताया है नीचे देखे:-
- Kanya Sumangala Yojana आवेदन करने के लिए mksy.up.gov.in पोर्टल पर जाए
- नागरिक सेवा पोर्टल आप्शन पर क्लिक करे
- अगर आप नए है तो Continue पर क्लिक करे
- फिर आपसे पूछा जायेगा की आप आगनबाडी की तरफ से आवेदन कर रहे है या नहीं तो हम खुद कर रहे इसीलिए नहीं सेलेक्ट करे
- अब आपके सामने डिटेल्स भरने का आप्शन आएगा इसमे जो बच्ची के माता-पिता है उनकी जानकरी आपको भरनी है एक जरुरी बात ध्यान रखे रजिस्ट्रेशन में बच्ची की जानकरी नहीं भरी जाती आप जब लॉग इन करगे तब बच्ची की जानकारी भरे
- अब अभिभावक की जानकरी भरे जिसमे माता या पिता किसी एक की जानकरी भरनी है जैसे उनका नाम, जिला, बच्चे कितने है और एक पासवर्ड भी सेट करना है जो आपको याद रहे इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मिलेगा
- लॉग इन करे रजिस्ट्रेशन नंबर/पासवर्ड/OTP के साथ
- फिर माता-पिता का नाम हिंदी/इंग्लिश में डाले/बैंक अकाउंट माता,पिता या बच्ची में से किसी एक का चुनो जिसमे पैसे आयेगे
- आगे की जानकरी में आधार कार्ड वेरीफाई करे माता-पिता के फिर बच्ची के लिए पंजीकरण पूरा हो जायेगा
कन्या सुमंगला योजना के लिए जब आप अप्लाई करते है तो बेटी को 6 चरणों में से जिसके लिए भी Eligible होती है उसके अनुसार राशी दी जाती है जैसे की मेरे अंकल की बेटी का पंजीकरण अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है उन्होंने बेटी के 6 क्लास में आने पर आवेदन किया तो उन्हें केवल 4 चरण के अनुसार 3,000 हजार रूपये मिले आगे अब जब भी बेटी अगले चरण में जाएगी तब लाभ मिलेगा लेकिन पहले 1-3 चरण छुट गए अगर आप बेटी के जन्म से लाभ लेना चाहते है तो सुरु से आवेदन करे जब बेटी का जन्म हुआ तभी आप 6 चरणों के लाभ ले सकते है।
कन्या सुमंगला योजना आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे?
अगर आपने Kanya Sumangala Yojana आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है तो 2 तरीको में से एक से किया होगा या तो आपने खुद ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट पर जाकर किया होगा या नजदीगी CSC केंद्र पर जाकर आवेदन किया होगा अब अगर आपने ऑनलाइन किया है तो आप दुबारा वेबसाइट पर जाओ वहा लॉग इन करो अपना यूजर आईडीई और पासवर्ड के साथ ऊपर डैशबोर्ड में आप्शन मिलेगा Child 1, Child 2, Child 3 इनमे से जिसके लिए भी पंजीकरण किया था उसपर क्लिक करे नीचे स्क्रोल करे आपको एक आप्शन दिखाई देखा एप्लीकेशन स्टेटस View पर क्लिक करे और अपना आवेदन का स्टेटस चेक करे।
निष्कर्ष
दोस्तों उत्तरप्रदेश सरकार की Kanya Sumangala Yojana बेटियों के लिए एहम कदम है क्योकि बेटियों का भी शिक्षित होना उतना ही जरुरी है जितना की बेटो का अब बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं है क्योकि आज के ज़माने में बेटिया घर के कामों से लेकर देश की सेवा तक हर तरफ देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में गरीब परिवारों में बेटिया कही पीछे ना रह जाये इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने इस योजना का सुभारम किया है जिसने उत्तर प्रदेश की लाखो बेटियों को आर्थिक सहायता पहुचाई है अगर आपकी भी बेटी है और आप पात्रता पूरी करते है तो सरकार के इस अभियान का हिस्सा जरुर बने मुझे उम्मीद है की आपको हमारी ये जानकरी जरुर पसंद आई होगी हमने कोशिस की है सभी जानकरी विश्वसनीय सोर्स से आपके साथ साझा की है ऐसा हो सकता है की कोई त्रुटी रह गयी है तो अधिक और सटीक जानकरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाइट विजिट करे यहाँ तक पढने के लिए आपका धन्यवाद्!
अस्वीकरण (Disclaimer): यह वेबसाइट किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा संबद्ध (affiliated) या अनुमोदित (endorsed) नहीं है। हम एक स्वतंत्र तृतीय-पक्ष सूचना प्रदाता हैं। यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है।
FAQ
Q1. सुमंगला योजना की शुरुआत कब हुई थी?
Ans: मुख्यमंत्री सुमंगला योजना की सुरुवात 1 अप्रैल 2019 में योगी आदित्यनाथ जी के दुवारा की गयी थी।
Q2. कन्या सुमंगला योजना किस राज्य की योजना है?
Ans: ये कई लोगो का सवाल है जिसका जवाब है सुमंगला योजना केवल उतर प्रदेश राज्य के लोगो के लिए है इस योजना का लाभ बाकी किसी और राज्य के लोग नहीं ले सकते है।
Q3. बेटी सुमंगला योजना कितने बच्चो पर मिलती है?
Ans: उत्तर प्रदेश की बेटी सुमंगला स्कीम केवल 2 बच्चो पर ही मिलती है अगर जुड़वाँ है तो इसमे सरकार की तरफ से छुट दी गयी है।
Q4. मुख्यमंत्री सुमंगला योजना 2026 में कितने पैसे मिलते है?
Ans: मुख्यमंत्री की योजना सुमंगला में बेटियों को 25,000 हजार रूपये की आर्थिक मदद 6 चरणों में मिलती है हालाकि सुरुवात में 15,000 रूपये थे जिनको 2024-25 में बढ़ा कर 25 हजार कर दिया गया है इसीलिए 2026 में भी यही धन राशी मिलती है।
