नमस्ते दोस्तों आज मैं आपके लिए फिर से एक महत्वपूर्ण बिहार राज्य की योजना पर आर्टिकल ले कर आ गया हु क्योकि अब 2025 के आखरी 6 दिन बाकी है जल्द ही नया साल आने वाला है अब नए साल पर जो महिलाए अपना नया बिज़नेस सुरु करनी चाहती है उनके लिए बिहार राज्य सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए Bihar Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana की शुरुआत की है। यह योजना मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का महिलाओं के लिए विशेष हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं (और ट्रांसजेंडर समुदाय की महिलाओं) को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय और प्रशिक्षण संबंधी सहायता प्रदान करना है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर परिवार और समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं।
इस योजना की सबसे आकर्षक विशेषता यह है कि पात्र महिलाओं को कुल 10 लाख रुपये तक की सहायता मिलती है जिसमें 5 लाख रुपये अनुदान (सब्सिडी) के रूप में और 5 लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण के रूप में दिए जाते हैं। यह राशि अपना रोजगार जैसे दुकान, बुटीक, डेयरी या अन्य व्यवसाय शुरू करने में बहुत काम आती है। बिहार में महिलाओं की उद्यमिता अभी भी चुनौतियों से भरी हुई है जहां कई महिलाएं घरेलू जिम्मेदारियों के कारण बाहर निकलकर व्यवसाय नहीं कर पातीं। Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana जिसको मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के नाम से भी जाना जाता है इसी समस्या का समाधान है जो महिलाओं को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन देकर स्वरोजगार की राह पर ले जाती है। यदि आप बिहार की महिला हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो यह योजना आपके लिए सुनहरा अवसर है।
अब आपके मन में सवाल आ रहे होगे की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना क्या है? उद्यमी योजना का फॉर्म कब से भरायेगा? मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लोन कैसे लें? मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ कैसे उठाएं? क्या क्या कागजात चाहिये और पात्रता क्या होगी तो घबराइए नहीं आज हम इस आर्टिकल में डेटल में आपको जानकरी देगे जिससे आपको कही ओर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि हम यहाँ सरकार के विस्वसनीय सोर्स पर जो जानकरी होती है उसको आपके साथ आसन भाषा में साझा करते है तो आइए सुरु करते है बस आपसे मेरा एक ही निवेदन है पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना क्या है? कब सुरु हुई और उदेश्य?
बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in के अनुसार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित एक बेहतरीन योजना है यह Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana केवल महिलायों के का लिए है जिसमे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष श्रेणी दी गयी है। इसकी शुरुआत वर्ष 2021 में वर्तमान बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा की गई थी ताकि राज्य की महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा मिले और वे स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनें। यह योजना महिलाओं को छोटे-मध्यम स्तर के व्यवसाय जैसे बुटीक, डेयरी, बेकरी, रेडीमेड गारमेंट्स, पशु आहार आदि शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। अब तक हजारों महिलाओं को इस योजना से लाभ मिल चुका है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार और बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही वित्तीय सहायता के माध्यम से अपना उद्योग सुरु करने में मदद करना है। और उद्यमिता विकास के लिए सही ट्रेनिंग, मार्गदर्शन, सब्सिडी, कुल 10 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण जैसी सहायता प्रदान करना है MMY आपको 5 लाख अनुदान सब्सिडी और 5 लाख ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है। जिसकी वजह से महिलाए आसानी से रोजगार सुरु कर सकती है क्योकि मेरा माना है की अगर राज्य में महिलाए, पुरुष दोनों ही काम करते है तो इससे राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ते है साथ ही पूरा देश भी आर्थिक रूप से मजबूत बनता है और ये योजना यही काम बखूबी कर रही है सरकार की इस योजना का लाभ हर उस महिला को उठाना चहिये जो पैसो के चलते अपने बिज़नेस सुरु नहीं कर पाती है।
सरकार ने योजना की जानकरी के लिए आधिकारिक पोर्टल https://udyami.bihar.gov.in/ सुरु किया है जिसपर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है साथ ही अगर कोई समस्या आये तो सरकार के टोल-फ्री नंबर 18003456214 पर भी संपर्क किया जा सकता है। हालाकि मैने खुद वेबसाइट पर जाकर देखा है तो वहा contact us सेक्शन में 3 आप्शन दिये गए है जिसमे आम जनता डायरेक्ट अधिकारियो को ईमेल कर सकती है जो सच में कमाल की सर्विस है मेरे अनुसार Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana बिहार की महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो उन्हें घर से बाहर निकलकर अपना बिजनेस चलाने की ताकत देती है। यदि आप बिहार की महिला हैं और उद्यमी बनना चाहती हैं तो आगे के सेक्शन में पात्रता, सहायता राशि और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है। तो कृपया आगे भी पढ़े
Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana के लिए पात्रता (Eligibility Criteria) क्या है?

अब सवाल आता है की Mahila Udyami Yojana में आवेदन करने के लिए सरकार ने क्या नियम रखे है तो अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार बिहार की महिलाओं को इस योजना में हिस्सा लेने के लिए कुछ निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। चलिए नीचे पॉइंट से अच्छे से समझते है:-
- बिहार की स्थायी महिला निवासी होना: आवेदिका बिहार राज्य की मूल या स्थायी निवासी होनी चाहिए। ट्रांसजेंडर समुदाय की महिलाएं भी पात्र हैं। निवास प्रमाण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड या डोमिसाइल सर्टिफिकेट आवश्यक है।
- आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम इंटरमीडिएट (12वीं पास), डिप्लोमा, आईटीआई आदि पास होना अनिवार्य है।
- बाकी कुछ और शर्ते है: आवेदिका ने पहले किसी अन्य सरकारी उद्यमी योजना जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या अन्य राज्य योजना का लाभ नहीं लिया हो।
- परिवार के किसी सदस्य ने इसी योजना का लाभ न लिया हो (कुछ मामलों में लागू)।
- आवेदिका बेरोजगार या स्वरोजगार की इच्छुक हो और नया बिजनेस शुरू करने का प्लान हो।
- कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो (स्व-घोषणा के आधार पर)।
- बिजनेस प्लान Allowed इंडस्ट्री लिस्ट में होना चाहिए
- प्रोपराइटरशीप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, LLP या Pvt, Ltd आदि कंपनी होनी चाहिये
अगर आप इन सभी शर्तो को पूरा करती है तो आप आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए सरकार के दिए गए नियमो का पालन करना बहुत जरुरी है इसीलिए पहले अपनी पात्रता जाच ले हमे ऊपर बिहार सरकार का नोटिफिकेसन डॉक्यूमेंट जोड़ा है आप डाउनलोड करे अच्छे से समझ सकते है
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कौन-कौन से कागज (Documents Required) लगते हैं?
क्योकि अब तक आप समझे गए होगी की योजना क्या है क्या पात्रता होनी चहिए अब सबसे जरुरी कदम क्या क्या डॉक्यूमेंट जरुरी है अब अगर आप भविष्य में किसी और योजना के लिए भी आवशक दस्तावेज जानना चाहते है तो Document Readiness Checker से जाच कर सकते है अब मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करना होता है। ये दस्तावेज आपकी पहचान, निवास, शिक्षा और बिजनेस प्लान को सत्यापित करने के लिए बहुत जरूरी हैं। अगर कोई दस्तावेज अधूरा या गलत रहा तो आवेदन रिजेक्ट हो सकता है इसलिए सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखना सबसे समझदारी का काम होती है। आइये यहाँ जानते है क्या क्या दस्तावेज चाहिये Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana में आवेदन करने के लिए:-
- आधार कार्ड: पहचान और पता सत्यापन के लिए अनिवार्य स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- निवास प्रमाण पत्र: बिहार की स्थायी निवासी होने का प्रमाण डोमिसाइल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड या वोटर आईडी भी मान्य।
- शैक्षिक प्रमाण पत्र: 12वीं की मार्कशीट/डिप्लोमा/आईटीआई आदि का सर्टिफिकेट (योग्यता सत्यापन के लिए)।
- बैंक खाते की डिटेल्स: पासबुक या कैंसिल चेक की कॉपी सहायता राशि ट्रांसफर के लिए, IFSC कोड और अकाउंट नंबर जरूरी।
- पासपोर्ट साइज फोटो: हाल की फोटो सफेद बैकग्राउंड वाली।
- बिजनेस प्लान/प्रोजेक्ट रिपोर्ट: प्रस्तावित व्यवसाय का विस्तृत प्लान क्या बिजनेस करेंगी, खर्च, कमाई का अनुमान आदि।
- जाति प्रमाण पत्र: SC/ST/OBC/EBC/BC महिलाओं के लिए आरक्षण लाभ के लिए, यदि लागू हो।
- अन्य (यदि जरूरी): पैन कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन (यदि पहले से हो), स्व-घोषणा पत्र, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (यदि लिया हो)।
इन दस्तावेजों को पीडीएफ या जेपीजी फॉर्मेट में तैयार रखें। क्योकि आवेदन करने के लिए और योजना का लाभ लेने के लिए ये बहुत जरुरी है कई लोगो की एप्लीकेशन इसीलिए रिजेक्ट हो जाती है क्योकि उनके दस्तावेज पुरे या सही नहीं होते तो आपके लिए Application Rejection Smart Assistant सबसे अच्छा आप्शन है आपकी बेसिक जानकरी गाइड करने के लिए चलिए अब हम अगले सेक्शन में हम स्टेप-बाय-स्टेप रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया बताएंगे!
महिला उद्यमी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

ये है आपका अंतिम चरण अब तक मुझे उम्मीद है की आप पूरी तरह से तेयार होगे आवेदन करने के लिए हमारे सभी पिछले स्टेप को आपने पढ़ा होगा और अब सभी चीजे पूरी करके आवेदन करने के लिए तेयार हो तो चलो mukhyamantri mahila udyami yojana online registration की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और आधिकारिक पोर्टल udyami.bihar.gov.in के माध्यम से की जाती है। यह प्रक्रिया सरल है लेकिन इसमें बिजनेस प्लान सबमिट करना और कभी-कभी लॉटरी आधारित सिलेक्शन शामिल होता है।
वर्तमान में (दिसंबर 2025 तक), पोर्टल मुख्य रूप से मौजूदा लाभार्थियों के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड, ट्रेनिंग और सिलेक्शन लिस्ट से संबंधित अपडेट दिखा रहा है। नई आवेदन विंडो समय-समय पर खुलती है, इसलिए पोर्टल पर नियमित चेक करें
स्टेप-बाय-स्टेप रजिस्ट्रेशन और आवेदन गाइड:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में https://udyami.bihar.gov.in/ खोलें। होमपेज पर पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा साइड में उसपर क्लिक करे लेकिन आवेदन तभी कर पायेगे जब विंडो ओपन हो अहि तो जो लोग पहले से रजिस्ट्रेशन किये हुए है वो अपना आधार और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर सकते है
- न्यू रजिस्ट्रेशन शुरू करें: जब विंडो खुला हो तो “New Applicant Registration” बटन पर क्लिक करें। योजना चुनें Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana फिर अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अन्य बेसिक डिटेल्स भरें। ओटीपी वेरीफिकेशन करें और यूजर आईडी/पासवर्ड सेट करें।
- लॉगिन करें और प्रोफाइल भरें: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें। डैशबोर्ड पर पर्सनल डिटेल्स (नाम, पता, जाति, बैंक जानकारी), एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अन्य जरूरी जानकारी भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज जैसा पिछले सेक्शन में बताया गया स्कैन करके अपलोड करें।
- बिजनेस प्लान/प्रोजेक्ट रिपोर्ट सबमिट करें: प्रस्तावित व्यवसाय का विस्तृत प्लान तैयार करें जैसे आप क्या बिजनेस करेंगी, लागत कितनी आएगी, कमाई का अनुमान लगाये। पोर्टल पर “Project Report” सेक्शन में अपलोड करें। Allowed इंडस्ट्री लिस्ट पोर्टल पर उपलब्ध से बिजनेस चुनें। फॉर्म पूरा भरकर सबमिट करें।
- आवेदन ट्रैक करें और आगे की प्रक्रिया: सबमिट करने के बाद आवेदन नंबर नोट करें। सिलेक्शन लॉटरी या मेरिट आधारित होता है। अप्रूवल मिलने पर उद्यमिता ट्रेनिंग (ईडीपी) में भाग लें। ट्रेनिंग पूरी होने और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद सहायता राशि (10 लाख) बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
- महत्वपूर्ण टिप: आवेदन के बाद पोर्टल पर रेगुलर लॉगिन करके स्टेटस चेक करें। यदि कोई नोटिफिकेशन आए (जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड एक्सटेंशन तो तुरंत पूरा करें।
यदि आवेदन विंडो बंद हो तो इंतजार करें नई अधिसूचना पोर्टल पर आएगी। किसी समस्या के लिए जिला उद्योग केंद्र या हेल्पलाइन से संपर्क करें। इस प्रक्रिया से आप आसानी से योजना का लाभ उठा सकती हैं। अगले सेक्शन में हम योजना के लाभों पर चर्चा करेंगे!
महिला उद्यमी योजना से 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के नियम और शर्तें विस्तार में जाने?
मेरे माना है की में 10 लाख रुपये की सहायता मिलना महिलाओ के लिए बहुत बड़ा अवसर है लेकिन यह पैसा मिलने के बाद कुछ सख्त नियमों और शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। ये नियम बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा निर्धारित की गयी है उनके जारी डॉक्यूमेंट MMUY में साफ़ बताया गया है ये नियम समझना बहुत जरुरी है ताकि सहायता का सही उपयोग हो और महिलाएं वाकई आत्मनिर्भर बनें। अगर इनका पालन नहीं किया तो पूरा पैसा (अनुदान सहित) + ब्याज के साथ वापस करना पड़ सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
- पैसे का उपयोग केवल बिजनेस पर: सहायता की राशि सिर्फ व्यवसाय से जुड़े कामों पर खर्च करनी होगी जैसे मशीन खरीदना, दुकान सजाना, कच्चा माल या सामान खरीदना। व्यक्तिगत खर्च घर, गाड़ी, शादी आदि पर बिल्कुल नहीं। हर खर्च का बिल और सबूत रखना जरूरी है।
- हर किस्त से पहले 90% खर्च का सबूत: पैसा 3 किस्तों में मिलता है। दूसरी या तीसरी किस्त लेने से पहले आपको साबित करना पड़ता है कि पिछली किस्त के कम से कम 90% पैसे सही जगह खर्च हो चुके हैं। इसके लिए उपयोगिता प्रमाण-पत्र (Utilization Certificate) और बिल अपलोड करने पड़ते हैं।
- ट्रेनिंग में जाना अनिवार्य: चयन के बाद उद्यमिता विकास ट्रेनिंग (EDP) में हिस्सा लेना जरूरी है। अगर 2 बार बिना वजह मिस किया तो आवेदन रद्द हो सकता है और नाम कट सकता है। ट्रेनिंग में बिजनेस चलाने की पूरी जानकारी दी जाती है।
- लोन की चुकौती: 5 लाख रुपये का अनुदान वापस नहीं करना पड़ता है लेकिन 5 लाख का लोन आखिरी किस्त मिलने के 1 साल बाद चुकाना शुरू करना होता है। कुल 84 मासिक किस्तों (7 साल) में चुकाना पड़ता है। महिलाओं के लिए इसपर कोई ब्याज नहीं है। चुकौती RTGS/NEFT से बैंक में करनी होती है।
- नियम तोड़ने की सजा: अगर बिजनेस बंद कर दिया, बेच दिया या गलत जानकारी दी तो पूरा 10 लाख + ब्याज तुरंत वापस करना पड़ सकता है। पैसा गलत जगह खर्च किया तो सरकारी राजस्व की तरह वसूली होगी। झूठी जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई और योजना से स्थायी रूप से बाहर किया जायेगा।
- अन्य जरूरी शर्तें: बैंक अकाउंट करंट होना चाहिए और RTGS/NEFT सुविधा ऑन हो। बिजनेस शुरू करने के बाद नियमित अपडेट और प्रमाण-पत्र देने पड़ते हैं। योजना का लाभ एक बार ही मिलता है।
ये नियम सुनने में आपको थोड़े से सख्त लग लग सकते हैं लेकिन इनका मकसद यही है कि पैसा सही जगह लगे और आपका बिजनेस सफल हो। अगर ईमानदारी से पालन करेंगी तो कोई समस्या नहीं आएगी और आप आराम से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। हमेशा आधिकारिक पोर्टल udyami.bihar.gov.in पर लेटेस्ट नियम चेक करें क्योंकि समय-समय पर अपडेट हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में क्या अंतर है?

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला रोजगार लोन योजना दोनों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुरु की गयी हैं लेकिन इन दोनों का उद्देश्य, राशि और संचालन पूरी तरह अलग है। बिहार राज्य की मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना उद्योग विभाग द्वारा चलाई जाती है जैसे हमने इस आर्टिकल में बताया इसमें पात्र महिलाओं को कुल 10 लाख रुपये (5 लाख अनुदान + 5 लाख ब्याज मुक्त लोन) का बड़ा पैकेज मिलता है जिसका मुख्य फोकस नया उद्यम या बिजनेस शुरू करना है साथ ही अनिवार्य ट्रेनिंग भी दी जाती है। वहीं, मुख्यमंत्री महिला रोजगार लोन योजना मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग या जीविका समूहों के माध्यम से चलती है
इसमें 5 लाख रुपये तक का लोन कुछ मामलों में सब्सिडी के साथ मिलता है जो छोटे रोजगार जैसे सिलाई, ब्यूटी पार्लर या किराना दुकान शुरू करने के लिए होता है। उद्यमी योजना में आवेदन udyami.bihar.gov.in पर होता है और चयन प्रक्रिया सख्त है, जबकि रोजगार लोन योजना जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता देती है। मुझे ऐसा लगता है की जो महिला बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहती हैं उसे उद्यमी योजना का चुनाव करना चाहिये और छोटा रोजगार या समूह आधारित काम के लिए रोजगार लोन योजना बेहतर है दोनों का लाभ अलग-अलग है इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार सही योजना चुनें और आधिकारिक स्रोत से कन्फर्म जरुर करें।
निष्कर्ष
Bihar Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana 2026 बिहार की महिलाओं के लिए एक बहुत की बड़ा कदम है जो उन्हें मात्र 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता 5 लाख अनुदान + 5 लाख ब्याज मुक्त लोन देकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि परिवार की आय बढ़ाने, रोजगार सृजन करने और समाज में महिलाओं की भागीदारी मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आप बिहार की पात्र महिला हैं और अपना बिजनेस शुरू करने का सपना देख रही हैं, तो देर न करें जल्द से जल्द तैयारी करें और विंडो खुलते ही अप्लाई कर दे। मुझे उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल काफी पसंद आया होगा मैने यहाँ सभी जानकरी विश्वशनीय सोर्स और बिहार सरकार के जारी नोटिफिकेसन के माध्यम से साझा की है ताकि आपको सटीक जानकरी मिल सके अगर जानकरी महत्वपूर्ण लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अंत में यही कहुगा की मैं भी आपकी तरह ही हु जानकरी को आसन भाषा में आप तक पहुचना अपना काम समझता हु ताकि आप सरकार की योजनाओ के बारे में जागरूक रहे साथ ही हो सकता है मुझे कोई गलती हो गयी हो तो कृपया सटीक जानकारी के अधिकारिक पोर्टल udyami.bihar.gov.in जरुर विजिट करे
अस्वीकरण (Disclaimer): यह वेबसाइट किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा संबद्ध (affiliated) या अनुमोदित (endorsed) नहीं है। हम एक स्वतंत्र तृतीय-पक्ष सूचना प्रदाता हैं। यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है।
FAQ
Q1. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का फॉर्म कैसे भरें?
Ans: फॉर्म आधिकारिक पोर्टल https://udyami.bihar.gov.in/ पर भरना होता है। आवेदन विंडो समय-समय पर खुलती है, इसलिए पोर्टल नियमित चेक करें या नई अधिसूचना का इंतजार करें।
Q2. महिला उद्यमी योजना की डेट कब तक है?
Ans: मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के आवेदन की कोई फिक्स्ड अंतिम तिथि नहीं है आवेदन समय-समय पर नई अधिसूचना के साथ खुलते हैं। 2025-26 के लिए कोई नई तिथि घोषित नहीं हुई लेटेस्ट अपडेट के अधिकारिक वेबसाइट देखे
Q3. सीएम उद्यमी लोन की ब्याज दर कितनी है?
Ans: सीएम उद्यमी लोन की ब्याज दर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (बिहार) में ब्याज मुक्त (0%) है, खासकर महिलाओं और SC/ST श्रेणी के लिए। अन्य श्रेणियों (जैसे युवा उद्यमी) में कभी-कभी टोकन 1% ब्याज लग सकता है।
Q4. उद्यमी से मुझे कितना लोन मिल सकता है?
Ans: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (बिहार) में पात्र आवेदकों को कुल 10 लाख रुपये तक की सहायता मिलती है, जिसमें 5 लाख रुपये अनुदान (सब्सिडी) और 5 लाख रुपये ब्याज मुक्त लोन शामिल है। महिलाओं/SC/ST/EBC के लिए लोन पूरी तरह ब्याज मुक्त होता है।
Q5. मुख्यमंत्री 5 लाख लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
Ans: मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में 3 किस्तों में 10 लाख का लाभ दिया जाता है जिसमे 5 लाख सब्सिडी और बाद में 5 लाख रूपये दिया जाते है इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, 12वीं मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाते की डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजनेस प्लान/प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है
