PM Matru Vandana Yojana 2026: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के दुवारा 1 जनवरी 2017 से सुरु की गयी थी जिसका उद्देश गर्भवती महिलो को आर्थिक सहायता के रूप में 3 क़िस्त के साथ 5000 रूपये की धन राशी प्रदान करना है पीएम मातृ वंदना योजना के नाम से ही साफ़ हो जाता है खास कर ये माताओ के लिए चलाई जा रही है सरकार की तरफ से 5000 हजार रूपये की राशी महिला के पहली संतान पर दी जाती है ताकि माता और बच्चे के पोषण में कोई कमी न आये जिससे जच्चा और बच्चा दोनों ही हस्ट पुष्ट रहे मेरे अनुसार महिला और बाल विकास मत्रालय की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सच में गरीब महिलो के लिए वरदान है मैने खद ऐसे कई परिवारों को देखा है जहा बच्चे के जन्म के बाद पैसे की तंगी के चलते बच्चे और माता को सही पोषण नहीं मिल पाता है जिससे भविष्य में बच्चे और माता पर मानसिक और शारीरिक रूप से दुष्प्रभाव पड़ता है
लेकिन मैने अपने आस-पास कई आगनबाड़ी महिलाओ, आशाओ को देखा है जो PM Matru Vandana Yojana 2026 के लाभों के बारे में महिलाओ को जागरूक करती है साथ ही सरकार से इस योजना में लाभ लेने के लिए मदद भी करती है लेकिन समस्या ये है की अभी भी देश-भर में ऐसी लाखो महिलाए है जिनको अभी तक भी PM Vandana Yojana के बारे जानकरी नहीं है या उनको वंदना योजना 2026 क्या है,कैसे लाभ लें, पात्रता, कागज, फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे आदि में समस्या आती है जिससे वह पीएम वंदना स्कीम का लाभ लेने से वंचित रह जाती है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सभी लाभों से लेकर आवेदन और पैसा कैसे मिलेगा तक सब विश्वसनीय सोर्स के माध्यम से विस्तार से बताया है इसीलिए आपसे निवेदन है पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप तक सही जानकरी पहुच सके और आप भी भारत सरकार की मातृ वंदना योजना 2026 में लाभ ले सके चलिए सुरु करते है
PM Matru Vandana Yojana 2026 क्या है?
भारत सरकार की तरफ से पहले से ही महिलाओ और बेटियों के लिए कई योजनाये चल रही है जिनका लाभ आप 2026 में उठा सकते है क्योकि मुश्किल से 2025 के 15 दिन ही बाकी है नए साल पर 2026 जल्द ही आने वाला है ऐसे में PM Matru Vandana Yojana 2026 के बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है ताकि आप अपने परिवार और आस-पास की महिलाओ को जागरूक कर सके मैं आपको बता दू की पीएम मोदी के दुवारा मातृ वंदना योजना 01 जनवरी 2017 में चालू की गयी थी जिसको 2026 में लगभग 8 साल पुरे होने वाले है पिछले 8 सालो में भारत की लाखो गरीब महिलो और उनके बच्चे को सही पोषण देने के काम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जुटी हुई है और अब तक देश की लाखो महिलाए इस योजना का लाभ ले चुकी है
इस योजना का एक मात्र उदेश्य है माता और संतान दोनों ही स्वत रहे उन्हें सही पोषण मिल सके इसीलिए सरकार पहले बच्चा होने पर चाहे वो लड़की हो या लड़का 5,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है ये राशी 3 किस्तों में दी जाती है पहली क़िस्त 1,000 जो पंजीकरण करने पर मिलती है दूसरी क़िस्त 2,000 रूपये 6 महीनो के बाद जब आप बच्चे के स्वास्थ्य की जाच करवाते है और अंतिम तीसरी क़िस्त में 2,000 जब बच्चे का जन्म होने का बाद पहले टीकाकरण पूरा होने पर दी जाती है एक जरुरी बात PMMVY 2.0 में अगर दूसरी संतान के रूप में बेटी होती है तब आपको 6,000 रूपये की ओर आर्थिक सहायता मिलती है
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए कौन पात्र (Eligibility) है?

umang.gov.in के अनुसार गर्भवती महिला जो भारत सरकार की मातृ वंदना योजना (PMMVY) से 5000 रुपये प्राप्त करना चाहती है उनके लिए सरकार ने Eligibility Criteria काफी साधारण रखा है पीएमएमवीवाई में हिस्सा लेने के लिए महिला का भारत निवासी होना अनिवार्य है केंद्र या राज्य सरकार की समान लाभ वाली योजना पहले से नहीं ले रही हो और महिला की आयु 19 साल या उससे अधिक होनी चाहिये इसके अलावा ऐसे महिला जिनको गर्भवती होने की वजह से वेतन में कटोती हो रही है SC/ST/BPL/E-Shram/Aayushman Card/ जैसी श्रणी वाली महिलाओ को अधिक प्रथिमकता दी जाती है जरुरी बात 2025 के नए अपडेट में बच्चे के जन्म के 460 दिनों के भीतर पीएमएमवीवाई योजना के लिए आवेदन कर सकती है बाकी महिला महिला या परिवार का सालाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिये अधिक जानकरी के लिए नीचे टेबल देखे:-
| श्रेणी | सरल विवरण (आसान भाषा में) |
|---|---|
| मुख्य पात्रता नियम | • उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए और महिला गर्भवती हो। • महिला नौकरी करती हो और गर्भावस्था की वजह से वेतन नहीं मिल रहा हो। • यह योजना सिर्फ पहले जीवित बच्चे के जन्म पर मिलती है। • बच्चे के जन्म के 270 दिनों के अंदर आवेदन करना जरूरी है। • अगर दूसरी गर्भावस्था में जुड़वाँ या उससे ज्यादा बच्चे हों और उनमें लड़की हो, तो दूसरी लड़की के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिल सकती है (PMMVY 2.0 के नियम से)। |
| किन महिलाओं को प्राथमिकता (सामाजिक/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) | • अनुसूचित जाति या जनजाति की महिलाएँ • 40% या इससे ज्यादा दिव्यांग महिलाएँ • बीपीएल राशन कार्ड वाली • आयुष्मान भारत (PMJAY) कार्ड वाली • ई-श्रम कार्ड वाली • किसान सम्मान निधि पाने वाली महिला किसान • मनरेगा जॉब कार्ड वाली • परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम हो • आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएँ • राशन कार्ड (NFSA 2013) वाली • सरकार द्वारा तय कोई अन्य वर्ग |
| कौन नहीं ले सकती लाभ (बहिष्करण) | • पति का आधार कार्ड जरूरी नहीं है (यह छूट है)। • सरकारी नौकरी (केंद्र/राज्य/PSU) वाली महिलाएँ या जो किसी दूसरे कानून से इसी तरह का लाभ ले रही हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं। |
मातृ वंदना योजना में क्या-क्या कागज लगते हैं?
यहाँ तक आपने देखा की PMMVY योजना और क्या पात्रता होनी चहिये अब जानते है की आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी कागजात जिनकी मदद से आप मातृ वंदना योजना का लाभ ले सकते है तो सबसे पहले जानते है पहले चरण में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर , MCP Card (Mother and Child Protection card) और ANC (Antenatal Care) इसमे गर्भावस्था और बच्चे की जन्म से पहले की देखभाल की जानकरी शामिल होती है होती है इस चरण में जैसे हमने आपको सुरु में ही बताया था की 1,000 रूपये की धन राशी मिलती है
इसके बाद दूसरा चरण जिसमे 2,000 रूपये की धन राशी मिलती है ये पंजीकरण के 6 महीने के बाद जब आप जाच करवाती है की बच्चा स्वस्थ है तो वो जाच शामिल होते है जिसकी जानकरी आप भरते है और आपको दूसरी क़िस्त का राशी सीधे बैंक अकाउंट में मिल जाती है यहाँ तक आपको 3 हजार रूपये की राशी मिल चुकी है अब तीसरा चरण आता है बच्चे के जन्म और सम्पूर्ण टीकाकरण होने के बाद के दस्तावेज और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजो को सबमिट करना होता है आपको बाकी 2 हजार रूपये की बाकी राशी भी दी जाती है साथ ही 2022 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 में अगर आप पहले बच्चे के लिए 5,000 हजार की राशी ले चुके है और दुसरे बच्चे के रूप में लड़की का जन्म होता है तो सरकार की तरफ से आपको अतिरिक 6,000 हजार रूपये की राशी दी जाती है
An Online Sensitization Training on Maternal and Child Health and Nutrition Issues along with Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) was organized from 8-9 Dec, 2025 at SPNIWCD, Headquarters, New Delhi (45 Participants)@MinistryWCD #SPNIWCD #MissionShakti #WomenEmpowerment pic.twitter.com/unp379gszu
— SPNIWCD-MWCD2022 (@SPNIWCD_MWCD) December 15, 2025
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फॉर्म ऑनलाइन, ऑफलाइन कैसे करें?
Pm matru vandana yojana के लिए आवेदन करने के ऑनलाइन, ऑफलाइन कई तरीके थे अगर आप PM Matru Vandana Yojana 2026 Apply Online करना चाहते है तो 15 दिसम्बर 2025 की जानकरी के अनुसार अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है क्योकि सरकार जहा यूजर को आप्शन देती थी Citizen Login वो वर्क नहीं कर रहा है साथ ही https://web.umang.gov.in/ पर आप केवल eligibility चेक कर सकते है लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मुझे Citizen Login/Applicant Login वर्क नहीं कर रहा है जब इनपर क्लिक करते है तो “This service is temporarily unavailable.For registration of PMMVY applications, you may contact to your nearest/concerned Aanganwadi Worker/ASHA worker.” लिखा आता है ये हो सकता है कुछ समय के लिए टेक्निकल समस्या हो या अब आवेदन ऑनलाइन नहीं हो रहे हो जो भी हो अगर आप मातृ वंदना योजना का लाभ लेना चाहती है तो अपने नजदीगी आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, या आशा से से संपर्क करे जिससे आप ऑफलाइन आवेदन कर पायेगी जैसे ही हमे ऑनलाइन आवेदन की कोई जानकरी मिलती है तो हम यहाँ आपको अपडेट जरुर करेगे
मातृ वंदना योजना आवेदन के बाद स्टेटस कैसे चेक करें?

लेकिन मैने देखा है अभी वेबसाइट पर आप मातृ वंदना योजना आवेदन के बाद स्टेटस चेक कर सकते है इसके लिए https://pmmvy.wcd.gov.in/ManageTrackBeneficiary/TrackBeneficiary को अपने मोबाइल फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र में ओपन करे आवेदन के बाद जो पंजीकरण संख्या/Beneficiary ID आपको मिली होगी वो या अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे फिर कैप्चर भर कर validate पर क्लिक करे जिससे आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर पाएगी अगर किसी वजह से आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है और आपको समझ नहीं आता क्या करना चाहिये तो आप Application Rejection Smart Assistant पर जाकर चेक कर सकती है जहा आपको बेसिक जानकरी मिलेगी जिससे आप अगली बार सही से आवेदन कर सकती है और आपकी एप्लीकेशन रिजेक्शन की सभावना कम हो सकती है
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पैसे कैसे चेक करें?
पीएम मातृ स्कीम में आप जब पंजीकरण करती है तो आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना का आप्शन मिलता है जिसमे आपको भविष्य में मिलने वाली क़िस्त की राशी डिपाजिट की जाती है आपने अगर आवेदन किया है चेक करना चाहती है की बैंक में पैसा आया या नहीं तो आज के समय में चेक करना बेहद ही आसन है आप घर बैठे ही चेक कर सकती है क्योकि जो मोबाइल नंबर आपने दिया है वो आपके आधार, बैंक और मातृ वंदना योजना से लिंक है तो आप अपने बैंक में ऑनलाइन ऐप , वेबसाइट के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकती है स्टेटमेंट में डिटेल्स चेक कर सकती या थ्रीड पार्टी एप्लीकेशन paytm, phonepe, googlepay आदि से भी बैलेंस चेक कर सकती है
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत अब तक कुल कितनी राशि का भुगतान किया गया है?

PMMVY के तहत 3 चरणों में 5000 की धन राशी दी जाती है और 2022 से अगर दूसरी बार में लड़की होती है तो 6000 हजार रूपये की अतिरिक्त धन राशी दी जाती है मतलब कुल मिलकर अब तक 11,000 रूपये की धन राशी मिलती है साथ ही pmmvy.wcd.gov.in के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 15 दिसम्बर 2025 तक लगभग 4.67 करोड़ महिलाओ ने आवेदन किया है जिसमे से 4.24 करोड़ से ज्यादा महिलाओ को कम से कम एक क़िस्त का लाभ मिल चूका है और अब तक टोटल 19,961 करोड़ तक का भुगतान किया गया है
2026 में दूसरे बच्चे के लिए कितना पैसा मिलता है?
सरकार ने 2022 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 सुरु किया था जिसमे उन्होंने एक बड़ी खुशखबरी महिलाओ को दी है इस योजना में अब पहले बच्चे पर तो 5000 हजार रूपये की धन राशी सरकार की तरफ से मिलती थी साथ ही अगर दुसरे बच्चे के रूप में बेटिया का जन्म होता है तो सरकार आपको 6,000 रूपये की अतिरिक्त धन राशी भी देती है मतलब कुल मिलकर 11,000 हजार रूपये तक धन राशी का लाभ सरकार की तरफ से मिल सकता है ये नया नियम 2022 से जोड़ा गया था की अगर महिला पहले बच्चे के लिए 5000 रूपये प्राप्त कर चुकी है तो अब दूसरी बार में बेटी के जन्म भी अतिरिक्त राशी दी जाएगी ये केवल बेटी के जन्म पर ही मिलती है
निष्कर्स
अगर आप भी 2025-2026 में अपने आस-पास ऐसी महिलाओ को देखती है जो जल्द पहली बार बच्चे को जन्म देने वाली है और आर्थिक रूप से कमजोर है तो आप उनको इस योजना के बारे में जागरूक कर सकते है ताकि वह भी PM Matru Vandana Yojana 2026 में 5000 रूपये तक का लाभ उठा सके मुझे आशा है आप सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में योगदान जरुर करेगे इस आर्टिकल में हमने लेटेस्ट अपडेट और वो सभी जानकरी साझा की है जो एक नए व्यक्ति को आवेदन करने के लिए जरुरी है हमने यहाँ जानकरी सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के आधार पर साझा की है जिससे हमारे पाठको को सटीक और सही जानकरी मिले ऐसा हो सकता है कही कुछ गलती रह गयी हो इसीलिए सटीक जानकरी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in/web_new/home/scheme/detail/pmmvy विजिट जरुर करे यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद अगर जानकरी महत्वपूर्ण लगी है तो अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारो के साथ साझा जरुर करे
अस्वीकरण (Disclaimer): यह वेबसाइट किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा संबद्ध (affiliated) या अनुमोदित (endorsed) नहीं है। हम एक स्वतंत्र तृतीय-पक्ष सूचना प्रदाता हैं। यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है।
इन्हे भी जाने:-
New Sukanya Samriddhi Yojna में हर महीने 2000 रुपये जमा करने पर 21 साल बाद कितना पैसा मिलेगा?
FAQ
Q1. गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कितने पैसे मिलते हैं?
Ans: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2026 के अनुसार 5000 रूपये की राशी 3 किस्तों में पहले बच्चे होने पर दी जाती है 2022 से दुसरे बच्चे के रूप में पर बेटी होने पर 6 हजार रूपये की अतिरिक्त राशी दी जाती है
Q2. पीएमएमवीवाई मातृ वंदना योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?
Ans: 15 दिसम्बर 2025 में हमने चेक किया है की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरे जा रहे है पीएमएमवीवाई योजना में आवेदन करने के लिए आपको नजदीगी आगनबड़ी महिला या आशा से संपर्क करना होगा
Q3. 1 बच्चा होने पर कितना पैसा मिलता है?
Ans: PMMVY के तहत पहले बच्चे के जन्म होने पर 5000 हजार रूपये महिला एवं बाल विकास कल्याण की तरफ से दिए जाते है
Q4. PMMVY योजना के क्या लाभ हैं?
Ans: PM Matru Vandana Yojana में सरकार माँ और बच्चे के पोषण के लिए अलग-अलग समय पर 5000 रूपये और दूसरी बार बेटी होने पर 6000 रूपये का लाभ पात्र महिला को मिलता है
