PMSYM-3000rs-kaise-milege
PMSYM-3000rs-kaise-milege

पीएम मोदी 3000 रूपये योजना क्या है जाने PMSYM स्कीम की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, जरुरी डॉक्यूमेंट और बैंक खाते में पैसे आने तक का पूरा प्रोसेस?

क्या आप भी मेहनत मजदूरी से अपने परिवार का पालन पोषण करते है और आपकी मासिक आय 15,000 हजार या इससे कम है तो आपको भारत सरकार की नई स्कीम पीएम मोदी 3000 रूपये योजना के बारे में जरुर जानना चहिये क्योकि सेंट्रल गवर्मेंट ने देश के नोजवानो से लेकर वृद्ध अवस्था तक साथ निभाने का काम सुरु किया है अब PMSYM Yojana के तहत आपको भी 60 की आयु पूरी होने के बाद प्रति माह तीन हजार रूपये की पेंशन मिलनी सुरु हो जायेगे आज अगर आप 18 साल के है और प्रति माह काम करके पन्द्रह हजार या उससे कम की धन राशी कमा पाते है तो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आपके लिए एक वरदान साबित होगी

अब बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा की मानधन योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कब और कहा कर सकते है क्या ऑनलाइन घर बैठे-बैठे भी कर सकते है pm-sym स्कीम के लिए कौन पात्र है जरुरी कागजात और ई-श्रम 3000 पेंशन योजना से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे मिलेगे तो आज की पोस्ट में आपके सभी सवालो के जवाब मिलेगे साथ ही आपको स्टेप-बाय-स्टेपगाइड भी दी गयी है जिसको फॉलो करके आप आसानी से (पीएम-एसवाईएम योजना) के लाभ ले सकते है तो चलिए पोस्ट को सुरु करते है बस आपसे एक ही निवेदन है कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े

Table of Contents

पीएम मोदी 3000 रूपये योजना क्या है?

Pm Modi shram yogi maan dhan Yojana (PMSYM) की सुरुवात फ़रवरी 2019 में केंद्र सरकार दुवारा की गयी थी इस योजना को श्रम और रोजगार मंत्रालय दुवारा लागु किया गया था Drishti आईएस वेबसाइट के अनुसार केंद्र की पेंशन योजना के रूप में इस योजना को 18-40 आयु वाले श्रमिको को प्रति माह 3,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता देने के लिए सुरु किया गया है इसका उदेश्य भारत के कम आय वाले लोगो को आत्मनिर्भर बनाना है क्योकि एक आयु के बाद कम आमदनी वाले व्यक्ति के लिए काम करना और घर चलना काफी मुश्किल होता है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रति माह 3,000 रूपये की पेंशन योजना चलाई है इसमे 18 साल की उम्र से ज्यादा वाले लड़के-लडकिया भाग ले सकते है

इस पेंशन योजना से प्रति माह 3,000 रूपये लेने के लिए पात्र व्यक्ति को प्रति माह 55 से 200 रूपये तक जमा करने होगे जितना हिस्सा व्यक्ति जमा करता है उतना ही हिस्सा सरकार भी जमा करती है और 60 साल की उम्र होने के बाद हर महीने सरकार 3,000 रूपये व्यक्ति को पेंशन के रूप में बैंक खाते में डाल देती है अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन का 50% पैसा पिता/पत्नी/माता आदि को दिया जाता है

लेकिन सरकार ने दुवार दिए गए मानदंडो पर जो खरा उतर पायेगा वही इस योजना का लाभ ले सकता है चलिए आगे जानते है क्या है इस योजना के लिए पात्रता जिसको पूरा करने के बाद ही आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना से प्रति माह 3,000 रूपये तक की राशि पा सकते है

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) के लिए कौन पात्र है?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) के लिए कौन पात्र है?
Image Ai Generated

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेन्शन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सरकार के दिए गए मानदंडो को पूरा करना बहुत जरुरी है तभी आप PM-SMY स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते है सरकार के नियम के अनुसार आप भारत के निवासी होने चाहिये जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसकी आयु 18-40 के बीच होनी अनिवार्य है साथ ही वह सरकार की किसी और योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिये और उसकी मासिक आय 15,000 रूपये से अधिक न हो इन सभी जरुरी गाइडलाइन पर जो व्यक्ति खरा उतरता है वही पीएम की श्रमिक योजना का लाभ ले सकता है लेकिन इसके बाद जरुरी दस्तावेजो को की आवश्कता भी होती है जिनको पूरा करना अति आवशक है आगे आप इसके बारे में पढेगे

मानधन पेंशन योजना के लिए कौन-कौन से कागज लगते हैं?

अब तक आपने जान लिया होगा की मानधन पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या क्या होनी चाहिये अब योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ कागजात की आवश्कत होती है इसके लिए आपको आधार कार्ड, निवास प्रमाण पात्र, आय प्रमाण पात्र, बैंक अकाउंट/जन धन खाता, और आधार, बैंक से लिंक एक मोबाइल नंबर आदि की आवश्कता होती है इन जरुरी दस्तावेजो को पूरा करके अपना श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

दस्तावेज का नामविवरण/उद्देश्य
आधार कार्डपहचान और पता प्रमाण के लिए अनिवार्य।
पासपोर्ट साइज फोटोआवेदन फॉर्म के साथ।
पहचान पत्र (ID Proof)वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
मोबाइल नंबरOTP सत्यापन के लिए।
बैंक खाता विवरणबचत खाता या जन-धन खाता, IFSC कोड और अकाउंट नंबर।
पत्र व्यवहार का पतानिवास प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि)।
आय प्रमाण पत्रमासिक आय ₹15,000 से कम साबित करने के लिए (वेतन स्लिप, श्रमिक कार्ड आदि)।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करें?

हमने आपको योजना के लिए पात्रता से लेकर जरुरी कागजात तक सभी जानकरी साझा की है अब अंतिम चरण आता है तो योगी पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 2 आसन तरीको से कर सकते है पहला खुद अपने मोबाइल फ़ोन/लैपटॉप/कंप्यूटर का इस्तमाल करके आप पंजीकरण कर सकते है मानधन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये अपना 6 चरण दिए गए है इमेज में देख सकते है इनको पूरा करो जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड, मोबाइल नंबर, वारिश, बैंक खाता आदि की जानकारी भरे और अंत में फॉर्म भर करे श्रम योगी मानधन पेंशन योजना कार्ड डाउनलोड कर ले अब दूसरा तरीका है आप CSC (कॉमन सर्विस सेण्टर) जाए बताये गए जरुरी दस्तावेजो को लेकर और आप आसानी से नामाकन करवा सकते है नामाकन के बाद आपके खाते से हर महीने आपकी चुनी गयी राशी 55-200 रूपये तक अपने आप श्रमिक पेंशन योजना में जमा होती रहेगे।

ई-श्रम 3000 पेंशन योजना के क्या लाभ हैं?

ई-श्रम से ही साफ़ हो जाता है इस योजना के पात्र 18-40 वर्ष की आयु समूह के घर से काम करने वाले श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील श्रमिक, सिर पर बोझ ढोने वाले श्रमिक, ईंट-भट्टा मजदूर, चर्मकार, कचरा उठाने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खेतिहर मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-वीडियो श्रमिक तथा इसी तरह के अन्य व्यवसाय के श्रमिक होंगे, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये प्रति महीने या उससे कम है। ऐसे लोग इस योजना का लाभ ले सकते है उनको इस योजना के तहत 60 साल की आयु पूरी होने के बाद सरकार से हर महीने 3,000 रूपये की पेंशन का लाभ मिलता रहेगा था पेंशन पाने वाले की मृत्य के बाद भी सरकार 50% हिसा उनके परिवार जो वरिश बनाया गया होगा फॉर्म भरते समय उनको देगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कैसे बंद करें?

अगर आप चाहते है की आप इस योजना का हिस्सा नहीं बनना चाहते है और आप एक बार योजना को सुरु करवा चुके है तो आपको अपने नजदीगी CSC केंद्र जाना होगा अपना आधार कार्ड और योजना से जुड़े जरुरी दस्तावेजो को लेकर और एक फॉर्म भरना होगा की आप इस योजना से बहार निकलना चाहते है। साथ ही अपना कारण भी बताये इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे अब कुछ ही दिनों में आप योजना से बहार निकल जायेगे और अगर आपने 10 से पुरे होने से पहले ही कैंसिल किया है तो जितनी धनराशी आपने जमा की थी वो उसके ब्याज सहित आपको मिल जायेगे अधिक जानकरी के लिए आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर 18002676888 पर संपर्क कर सकते है लेकिन मेरा ऐसा मानना है की सरकार की ये योजना आपको बुढ़ापे में काफी लाभ दे सकती है इसीलिए सोच विचार कर ही ऐसा कोई फैसला ले।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का बैलेंस कैसे चेक करें?

pmsmy योजना में आपके बैंक खाते से हर महीने 60 की आयु तक आपके निचित राशी 55-200 रूपये तक योजना में जमा होते रहते है जब आपको उम्र 60 साल हो जाती है सरकार के मान्यता प्राप्त कागजो में तब आपको सरकार हर महीने 3,000 रूपये तक की राशी जमा करती है। आप ये राशी खुद अपने मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते है बैंक में पासबुक पर एंटी करवाते है तो इससे भी पता चल जाता की की आपके बैंक में कौनसा पैसा कहा से आया है आज के डिजिटल योग में आप PayTM, PhonePe आदि मोबाइल ऐप या बैंक के अधिकारिक एप्लीकेशन के जरिये भी अपना बैंक बैलेंस या स्टेटमेंट देख सकते है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लिस्ट कैसे देखे?

इस योजना के तहत आपको किस आयु से कितनी आयु तक राशी जमा करनी है सरकार कितना जमा करेगी आपको मानधन योजना के लिए कितनी राशी कब से मिलेगी आदि की जानकरी सरकार ने अपने पीडीऍफ़ नोट में साफ़ साफ़ बताया है अच्छी खबर ये है की हिंदी भाषा में आपको दिया गया है ताकि आप खुद इस योअना के बारे में अच्छे से समझ सके।

आप यहाँ क्लिक करके प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना PDF डाउनलोड करे

उम्र (वर्ष)योजना पूरी होने के समय आयुसदस्य का मासिक अंशदान (रु.)केंद्र सरकार का मासिक अंशदान (रु.)कुल मासिक अंशदान (रु.)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

क्योकि हमने अधिकतर जानकरी यही से दी है ये एक अधिकारिक डॉक्यूमेंट है जिसमे आदेवन से लेकर पात्रता और राशी मिलने तक पूरी प्रक्रिया बताई गयी है इसीलिए आपको भी सही और विस्वसनीय जानकरी मिले हमने ऊपर सरकार की तरफ से जारी PM Shram Yojana का डॉक्यूमेंट आपको दिया है आप इसको डाउनलोड करके विस्तार से पढ़ सकते है और सही निर्णय ले सकते है की आपको इस योजना में भाग लेना चाहिये या नहीं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने विस्तार से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकरी दी है ये जानकरी सरकार के तरफ से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से ली गयी आपको सटीक और सही जानकरी मिल सकते हमने ऊपर डॉक्यूमेंट भी जोड़ा है जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है और विस्तार में जानकरी प्राप्त कर सकते है। मैने इस पोस्ट में पीएम मोदी 3000 रूपये योजना क्या है पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे नामाकन करे, बैलेंस कैसे चेक करे आदि विषयों पर जानकरी साझा की है मैं आशा करता हु आपको हमारी पोस्ट काफी पसंद और आई होगी अगर यहाँ आपको काम की जानकरी मिली है तो अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को साझा जरुरु करे साथ ही अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे यहाँ तक पढ़ें के लिए आपका धन्यवाद्!

अस्वीकरण (Disclaimer): यह वेबसाइट किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा संबद्ध (affiliated) या अनुमोदित (endorsed) नहीं है। हम एक स्वतंत्र तृतीय-पक्ष सूचना प्रदाता हैं। यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है।

इन्हे भी पढ़े:-

हरियाणा में 2,100 रुपये की लाडो लक्ष्मी योजना क्या है? 03 दिसम्बर को जारी हुई दूसरी क़िस्त कैसे चेक करे?

FAQ

Q1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में न्यूनतम मासिक पेंशन कितनी मिलती है?

Ans: योगी श्रम योजना के तहत प्रति माह 3,000 रूपये की मासिक पेंशन मिलती है।

Q2. पीएमएसआईएम का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans: अगर आप PMSMY योजना के बारे में अधिक जानकरी लेने के इच्छुक है तो टोल फ्री 18002676888 पर संपर्क कर सकते है।

Q3. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत लाभार्थी कौन होंगे?

Ans: 18-40 वर्ष की आयु समूह के घर से काम करने वाले श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील श्रमिक, सिर पर बोझ ढोने वाले श्रमिक, ईंट-भट्टा मजदूर, चर्मकार, कचरा उठाने वाले, घरेलू कामगार आदि जिनकी मासिक आमदनी 15,000 रूपये से कम है।

Q4. मोबाइल फोन से पेंशन कैसे चेक करें?

Ans: मोबाइल फ़ोन से अपने बैंक के अधिकारिक मोबाइल ऐप में जाकर बैलेंस या स्टेटमेंट चेक करने पर आप जाच सकते है की पेंशन आपको मिली या नहीं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *