Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP Tablet
Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP Tablet

क्या यूपी सरकार ने स्मार्टफोन की जगह 25 लाख टैबलेट बांटने का फैसला किया है? जाने Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP Tablet कैसे मिलेगा?

नमस्ते दोस्तों मैं पिछले कई दिनों से देख रखा हु उत्तर प्रदेश के युवा हमसे कमेंट बॉक्स में सवाल कर रहे है की क्या योगी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फ़ोन की जगह पर टेबलेट देगी क्या सच में ऐसी कोई योजना सरकार की तरफ से सुरु की गयी भी या नहीं क्योकि आज के समय में कई प्लेटफार्म पर केवल अफवाह होती है ना तो उनके पास कोई ठोस प्रूफ होता है और ना ही कोई विश्वशनीय सोर्स ऐसे में कई युवा भरम में रहते है लेकिन दोस्तों आपको पता है की हम डिजिटल अप्लाई प्लेटफार्म पर आपको विश्वशनीय जानकरी साझा करते है वो भी अधिकारिक सोर्स के माध्यम से जिससे हमारे लोगो को सटीक और सही जानकरी मिल सके तो चलिए आज की पोस्ट में आपको Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP Tablet के बारे में जो भी सवाल आपके मन में सभी का जवाब मिलेगे जैसे 2026 में क्या यूपी सरकार ने स्मार्टफोन की जगह 25 लाख टैबलेट बांटने का फैसला किया है

इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्योकि हम स्टेप बाय स्टेप आपको बतायेगे जिससे आपके मन में चल रहे सभी सवालो के जवाब मिल पायेगे हमने इससे पहले यूपी सरकार की कई योजनाओ के बारे में भी जानकरी दी है जैसे अगर आप यूपी से है तो आपको इनको भी जरुर पढना चाहिये क्योकि अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो सरकार की वर्तमान में चल रही योजनाओ के बारे में जानना चहिये तो चलिए Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP Tablet पोस्ट को बिना देरी किये सुरु करते है

Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP Tablet क्या है?

सबसे पहले आपके मन में सवाल होता है की यूपी मुख्यमंत्री योगी की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना क्या होती है हालाकि इन्टरनेट पर अगर आप यही सवाल पूछते हो तो कई अलग अलग जवाब आपको मिलते है लेकिन इसका सटीक जवाब नहीं मिलता है तो मैं आपको बताना चाहुगा जैसे की योजना का नाम ही युवा सशक्तिकरण स्कीम है तो इसका मतलब है नई पीढ़ी को डिजिटल रूप से मजबूत बताना है हालाकि swami vivekananda yuva sashaktikaran yojana launch date 25 दिसम्बर 2021 की है इसका सुरुवात लखनऊ के इकाना स्टेडियम से हुई थी इस योजना को चलते हुए लगभग 4 साल पुरे होगे है 2025 में अब 2026 से 6 साल सुरु हुआ है इस योजना को उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कारपोरेशन लिमिटेड के दुवारा चलाया जाता है इस योजना में स्टूडेंट जो पढाई करते है उनको डिजिटल रूप से कनेक्ट करने के लिए ताकि उनकी पढाई में कोई कमी न रहे और वो जानकरी जल्दी से जल्दी हासिल कर सके हालाकि 2025 में सरकार ने किसी कारण इस योजना को बंद कर दिया था लेकिन 2026 में फिर से सुरु किया है

इस उदेश्य को पूरा करने के लिए सरकार स्टूडेंट को फ्री टेबलेट प्रदान करती है हालाकि सुरु में यूपी सरकार ने स्मार्टफ़ोन दिए थे लेकिन इसका दूरउपयोग कम करने के लिए योगी सरकार ने मोबाइल फ़ोन की जगह टेबलेट देने सुरु किये इसमे कई फायदे होते है स्क्रीन काफी बड़ी होती है इससे फ़ोन के मुकाबले बच्चो को पढने में आसानी होती है बच्चे इसको हर जगह नहीं ले सकते है जिससे इसका दूरउपयोग नहीं होता और बच्चे केवल पढाई के लिए ही इसका उपयोग कर पाते है

क्या यूपी सरकार ने स्मार्टफोन की जगह 25 लाख टैबलेट बांटने का फैसला किया है?

Pariksha Sarthi यूट्यूब चैनल के अनुसार हां योगी सरकार ने स्मार्टफोन नहीं देने का फैसला किया है और इसके बदले में टैबलेट देना का निर्णय लिए है मोबाइल का की जगह टेबलेट देने से दूरउपयोग कम होगा क्योकि बच्चे स्मार्ट फ़ोन को पढाई के अलावा भी कई जगह इस्तमाल करते है लेकिन टैबलेट जैसे हमने आपको बताया है की सभी जगह लेकर जाना मुमकिन नहीं है इसीलिए बच्चे इसका उपयोग अपने घर पर कर पायेगे और अधिकतर पढाई के लिए ही उपयोग हो सकता है मेरा भी यही माना है और सरकार के इस फैसले से मुझे लगता है की बच्चो का ध्यान पढाई पर ज्यादा होगा क्योकि मैं भी एक स्टूडेंट हु साथ ही जैसे जो काम मोबाइल फ़ोन पर होते है वो भी टेबलेट में अच्छे से हो सकता है बल्कि उससे ज्यादा बेहतर तरीके है आपका क्या विचार है है मोबाइल फ़ोन सही है टेबलेट मुझे कमेंट में जरुर बताये

Yuva Sashaktikaran Yojana UP Tablet के लिए कौन कौन पात्र है?

अब आपके मन में सवाल होगा की फ्री टेबलेट योजना के लिए कौन पात्र है क्या उत्तर प्रदेश राज्य के सभी स्टूडेंट्स इस योजना के लिए पात्र है या सरकार ने कोई मापदंड रखा है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है जी सरकार ने मापदंड रखे है digishakti.up.gov.in के अनुसार ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, कोशल विकास, तकनीकी संस्थान, आईटीआई, उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय, कॉलेज आदि में पढाई करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से निशुल्क टेबलेट दिया जाता है साथ ही अगर आप यूपी के निवासी नहीं है और उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी पढाई कर रहे है तो ऐसे में आप भी इस योजना के लिए पात्र होगे लेकिन अगर आप यूपी के निवासी है और किसी दुसरे राज्य में पढाई कर रहे है तो ऐसे में आप यूपी सरकारी लैपटॉप योजना 2026 के लिए पात्र नहीं होगे

इन्हे भी पढ़े:- रोजगार संगम योजना से 3000 रुपये कैसे प्राप्त करें? 2026 में Rojgaar Sangam Yojana के लिए पात्रता और रजिस्ट्रेशन करने का पूरी प्रोसेस?

यूपी सरकार फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

UP Tablet Yojana 2026 online apply

पात्रता जाने के बाद अगल सवाल जो आपके मन में आता है की मुझे फ्री में टेबलेट कहां मिल सकती है? मैं कैसे आवेदन कर सकता हु ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसे सवाल आपके मन में आ रहे होगे लेकिन आपके इन सभी सवालो का एक ही जवाब है की आप उत्तर प्रदेश निशुल्क टैबलेट योजना के लिए खुद (Self) अप्लाई नहीं कर सकते है इसके लिए आपका कॉलेज, संस्थान, यूनिवर्सिटी ही एक लिस्ट बनाती है जो वो खुद से सरकार को सबमिट करती है आसन सब्दो में समझाऊ तो सरकार की तरह से ऑनलाइन या ऑफलाइन पोर्टल नहीं है केवल आपकी लिस्ट कॉलेज की तरफ से आगे भेजी जाती है और जो लोग सेलेक्ट किये जाते है उनको SMS या कॉलेज में नोटिस लगाकर उनकी जानकरी दे दी जाती है और फिर टेबलेट उनको तय तारीख में स्टूडेंट्स को दे दिए जाते है

लेकिन abp के आर्टिकल के अनुसार आप उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाइट yuvasathi.in पर जानकर आवेदन कर सकते है लेकिन जब मैने पोर्टल पर जाकर देखा तो और पंजीकरण करने की कोशिस की तो OTP नहीं आया है ऐसा हो सकता है अभी कोई समस्या हो लेकिन भविष्य में ऐसी सुविधा सुरु हो जाये की जो स्टूडेंट टेबलेट योजना के लिए आवेदन करना चाहता है वो इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सके लेकिन जब मैने खुद विजिट किया तो आखिरी अपडेट 27/08/2024 का है इसके बाद कोई जानकरी इस पोर्टल पर जरी नहीं हुई है मेरा आपसे अनुरोध है एक बार विजिट जरुर करे अगर आपका आवेदन हो जाता है तो मुझे स्क्रीन शोर्ट जरुर शेयर करे लेकिन अभी अपने कॉलेज, संस्थान आदि में बात करे की आप भी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है जिससे आपका नाम भी लिस्ट में हो जायेगा और जब पोर्टल पर सुविधा सुरु होती है तो हम आपको यहाँ जरुर अपडेट करेगे

उत्तर प्रदेश निशुल्क टैबलेट कौन सा मिलता है?

बच्चो के दिमाग में मैने देखा है की ये भी जानने की इच्छा होती है की जब यूपी सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तरफ से जब टेबलेट बाटे जायेगे तो कौनसी कम्पनी के टेबलेट होगे क्या रेम और स्टोरेज मिलेगे तो इसका जवाब है की ये फिक्स नहीं है की सरकार कौन सी कंपनी के टेबलेट बाटेगी तो मैने पिछले सालो में जितने बच्चो को टेबलेट मिला है उनसे बात की तो देखा की हर बात अलग-अलग कंपनियों का टेबलेट सरकार ने स्टूडेंट को बाटे है किसी एक कम्पनी के नहीं है जैसे Lava, Samsung, Acer आदि

मुझे लगता है सरकार ऐसा इसीलिए करती है क्योकि किसी एक कम्पनी की मोनोपोली न बने ऐसा करने से सभी कम्पनी में बराबर बिज़नेस जाता है सरकार की तरफ से और बच्चो को भी अलग अलग कंपनी का टेबलेट यूज़ करने का मोका मिलता है साथ ही एक बात और बता दू की टेबलेट की मेमोरी 32GB और रेम 3GB तक हो सकती है और 5,100mAh की बैटरी हो सकती है

निष्कर्ष

तो दोस्तों मैने इस आर्टिकल में पूरी कोशिस की है की मै यहाँ आपको सही जानकारी शेयर कर सकू क्योकि यूट्यूब, और कई वेबसाइट पर कई तरह की जानकरी चल रही है की सरकार ने टेबलेट योजना सुरु की है लेकिन अभी अधिकारिक रूप से कोई नोटिफिकेशन सामने नहीं आया है परन्तु मैने कुछ वीडियोस देखी है जिसमे बच्चो को कॉलेज में टेबलेट सरकार की तरफ से दिए जा रहे है इसकी अधिक जानकरी के लिए आपको अपने कॉलेज, संस्थानों, यूनिवर्सिटी आदि से संपर्क करना होगा और अपना नाम शामिल करने की रिक्वेस्ट करनी होगी मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल में आपको सही और सटीक जानकरी मिलेगी है अगर अभी भी कोई सवाल है आपके तो कमेट बॉक्स में टाइप करके सवाल जरुर पूछे मैं पूरी कोशिस करुगा आपकी सहयता करने के लिए और अधिकारिक पोर्टल https://yuvasathi.in/, https://digishakti.up.gov.in/ पर भी जरुर विजिट करते रहे और बाकी अनअधिकारिक वेबसाइट से बचे मैं फिर जल्दी मिलती हु आपसे next टॉपिक के साथ यहाँ तक पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद्

यहाँ भी पढ़े:- जाने 2026 में Kanya Sumangala Yojana से बेटियों को कैसे मिलेगे ₹25000 रूपये से लेकर पात्रता, डाक्यूमेंट्स और आवेदन तक पूरी जानकरी

FAQ

Q1. सरकारी टेबलेट मॉडल का नाम क्या है?

Ans: विकिपीडिया के अनुसार आकाश नाम का मॉडल जिसे यूबिसलेट 7+ के नाम से भी जाना जाता है एक कम लागत वाला एंड्रॉइड-आधारित टैबलेट कंप्यूटर है

Q2. क्या यूपी सरकार टेबलेट बांट रही है?

Ans: हालाकि 2026 में अधिकारिक रूप से कोई जानकरी सामने नहीं आई है इसके लिए आपको अपने कॉलेज, संस्थानों, यूनिवर्सिटी आदि से संपर्क करना होगा और समय समय पर अधिकारिक पोर्टल yuvasathi और digishakti.up.gov.in विजिट करते रहे

Q3. कौन-कौन सी क्लास को मिलेगा टैबलेट?

Ans: उच्च शिक्षा करने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट योगी सरकार की तरफ से दिया जा सकता है 12th के बाद वाले बच्चे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, कोशल विकास, तकनीकी संस्थान, आईटीआई, उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय, कॉलेज आदि में पढाई करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से निशुल्क टेबलेट दिया जाता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *